Tere Jaisa Koi Nahi lyrics || Best Hindi Christian Lyrics || Ps. Sunny Vishwas - Sunny Vishwas Lyrics
Singer | Sunny Vishwas |
हिंदी लोरिक्स गीत :-
देके तूने अपने आप को
बदल दिया मेरे जीवन को
छु लिया प्यार ने तेरे ऐसा मुझको
कहता हु दिल से तुझको
येशुआ....
तेरे जैसा कोई नहीं -2
कोई नहीं -4
1) मेरी आखों मे तु है
मेरी सासो मे तु है -2
मेरी दिल की धड़कन मे, तेरी धड़कन है -2
मै तुझमे और तु मुझे मे रहता है -2
कभी न जुदा होता है -3
2) जब मेरा दिल टूटा था ,
अकेले मे रोता था -2
तुने पास आके मुझे सीने से लगा लिया -2
कभी ना छोड़गा वादा किया -2
सदा मेरे संग तु है -3
तेरे जैसा कोई नहीं -2
कोई नहीं -4
Comments